भारत ने ईरान से लगभग 40 भारतीय नाविकों को रिहा करने का आग्रह किया

भारत ने ईरान से लगभग 40 भारतीय नाविकों को रिहा करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 05:41 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत ने ईरान से लगभग 40 भारतीय नाविकों को रिहा करने का अनुरोध किया है। इन नाविकों को पिछले आठ महीने में ईरान द्वारा अलग-अलग आरोपों में जब्त किये गये चार वाणिज्यिक जहाजों से हिरासत में लिया गया था। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ बैठक के दौरान यह अनुरोध किया।

सोनोवाल तेहरान की यात्रा पर थे जहां भारत ने चाबहार के रणनीतिक ईरानी बंदरगाह को संचालित करने के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे जिससे पश्चिम एशिया के साथ व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरानी पक्ष के अनुरोध के बाद सोनोवाल और अब्दुल्लाहियन के बीच एक बैठक हुई जहां द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सोनोवाल ने अब्दुल्लाहियन से ईरान की हिरासत में मौजूद सभी भारतीय नाविकों को रिहा करने का अनुरोध किया।

सूत्रों के अनुसार अब्दुल्लाहियन ने कहा कि भारतीय नाविकों की रिहाई को लेकर ईरान का रुख सकारात्मक है, लेकिन इसमें देरी हो रही है क्योंकि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

सूत्रों ने कहा कि भारतीय नाविक चार जहाजों स्टीवन, ग्लोबल चेरिलिन, मार्गोल और एमएससी एरीज में काम कर रहे थे। इन जहाजों को पिछले आठ महीनों में ईरान ने विभिन्न आरोपों में जब्त कर लिया था।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश