रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत-वियतनाम करेंगे मजबूत सहयोग

रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत-वियतनाम करेंगे मजबूत सहयोग

  •  
  • Publish Date - May 12, 2019 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। भारत और वियतनाम अपने संबंध और मजबूत करने के लिए कई क्षेत्रों में समझौते किए है। भारत और वियतनाम के बीच रक्षा, सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और गैस नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्रों में अपने संबंध मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक, समर्थकों की भीड़ के कारण रुका काफिला, जानिए 

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के वियतनाम यात्रा के दौरान अपने वियतनामी समकक्ष दांग ती एन तिह्न, प्रधानमंत्री एन शुआन फुक के साथ चर्चा की है। जिसको लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ”उपराष्ट्रपति की वियतनामी वार्ताकारों से सार्थक चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने तो अनुच्छेद 370 खत्म करेगी बीजेपी

वहीं, वियतनाम के नेताओं ने भारत की तारीफ की है। छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भारत के विकास की साझेदारी समझौते की जमकर सराहना की है। नायडू ने अपने वियनतामी समकक्ष को भारत आने का भी न्यौता दिया है।