कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत को मिलेगा एक अरब डॉलर का पैकेज, वर्ल्ड बैंक ने किया ऐलान

कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत को मिलेगा एक अरब डॉलर का पैकेज, वर्ल्ड बैंक ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 06:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग के लिए विश्व बैंक भारत के लिए एक अरब डॉलर का पैकेज की मंजूरी दी है। यह पैकेज सामाजिक सुरक्षा पैकेज होगा। विश्व बैंक ने कहा है कि उसने सहायता परियोजनाओं के पहले चरण के रूप में 1.9 अरब अमरीकी डॉलर का प्रावधान किया है, जिससे 25 देशों की मदद की जाएगी, और त्वरित प्रक्रिया के जरिए 40 देशों में नए अभियान शुरू किए जाएंगे।

Read More News:  देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

भारत में विश्व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद ने मीडिया को जानकारी दी कि भारत के सामाजिक संरक्षण को प्रवासियों, असंगठित श्रमिकों, पोर्टेबिलिटी और सिस्टम के एकीकरण का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जन धन, आधार और मोबाइल के मौजूदा बुनियादी ढांचे पर यह गुल्लक है।

Read More News: 94 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स और नर्सों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग को 

आगे कहा कि विश्व बैंक तीन क्षेत्रों में भारत सरकार के साथ भागीदारी करेगा। इनमें स्वास्थ्य, सामाजिक संरक्षण और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) शामिल है।

Read More News:  ‘हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना, कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने दो