वडेट्टीवार ने करकरे की शहादत के बारे में जो भी कहा उसकी जांच होनी चाहिए: थरूर

वडेट्टीवार ने करकरे की शहादत के बारे में जो भी कहा उसकी जांच होनी चाहिए: थरूर

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 01:24 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 01:24 AM IST

पुणे, छह मई (भाषा) कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी विजय वडेट्टीवार ने 26/11 आतंकी हमले के दौरान महाराष्ट्र के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत के बारे में जो कुछ भी कहा उसकी जांच होनी चाहिए।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने दावा किया था कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान करकरे की मौत कसाब की गोली से नहीं हुई थी बल्कि वह उस पुलिसकर्मी द्वारा चलाई गई गोली से हुई जो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा था।

थरूर ने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसकी जांच होनी चाहिए। वह कह रहे हैं कि इस बात के सबूत हैं कि जिस गोली से करकरे की मौत हुई वह पुलिस की रिवॉल्वर से निकली गोली थी, यह गोली कसाब ने नहीं चलाई थी। अगर ऐसे सबूत हैं और साबित हो जाते हैं तो ये गंभीर मामला है।”

उन्होंने कहा, ”लेकिन यहां बैठकर मैं यह नहीं कह सकता कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह सही था क्योंकि इसके बारे में मैं नहीं जानता, लेकिन उन्होंने जो कुछ भी कहा वह गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। करकरे एक देशभक्त पुलिस अधिकारी थे और सच्चाई का पता चलना चाहिए।”

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि वडेट्टीवार द्वारा उठाया गये मुद्दे पर कुछ समय से चर्चा हो रही है और भारतीय पुलिस प्रशासन के पूर्व अधिकारी एसएन मुश्रीफ द्वारा लिखित ‘हू किल्ड करकरे’ नामक पुस्तक में भी इसका उल्लेख किया गया था।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष