हिंद-प्रशांत भविष्य है, अतीत नहीं : जयशंकर

हिंद-प्रशांत भविष्य है, अतीत नहीं : जयशंकर

  •  
  • Publish Date - June 2, 2022 / 01:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि क्वाड क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्य की एक प्रबल भावना को दर्शाता है।

केके नैयर स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए जयशंकर ने उन आरोपों को भी ”प्रेरित एवं झूठा” करार दिया कि हिंद-प्रशांत की अवधारणा शीत युद्ध से ली गई है। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत भविष्य है, अतीत नहीं।

विदेश मंत्री ने कहा, ”ये आरोप कि हिंद-प्रशांत की अवधारणा शीत युद्ध से ली गई है, प्रेरित एवं झूठें हैं… ऐसा उन पक्षों की ओर से कहा गया है जो पिछले दो दशकों में हुई एकजुटता को नकारते हैं। उनका प्रयास दूसरों की पसंद में बाधा पहुंचाना और अपने हितों को थोपना है।”

क्वाड चार देशों का समूह है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

क्वाड का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि इसका उद्देश्य वैश्विक भलाई है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश