आईएनएस सतपुड़ा द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंचा

आईएनएस सतपुड़ा द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंचा

आईएनएस सतपुड़ा द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंचा
Modified Date: July 30, 2025 / 11:28 pm IST
Published Date: July 30, 2025 11:28 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय नौसेना का जहाज ‘सतपुड़ा’ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस समुद्री अभ्यास का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बेक्स-25) भारतीय नौसेना और सिंगापुर की नौसेना (आरएसएन) के बीच ‘‘मजबूत और स्थायी’’ समुद्री साझेदारी में एक और अध्याय जोड़ता है।

 ⁠

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह अभ्यास दोनों देशों के बीच गहरे नौसैनिक सहयोग का प्रतीक है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में