कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की
Modified Date: December 9, 2023 / 10:43 pm IST
Published Date: December 9, 2023 10:43 pm IST

श्रीनगर, नौ दिसंबर (भाषा) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने शनिवार को अधिकारियों से स्थिति पर कड़ी नजर रखने और उन लोगों के की पहचान करने को कहा जो अपने नापाक मंसूबों से क्षेत्र में शांति भंग करना चाहते हैं।

बिरदी ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सुरक्षा उपायों का आकलन करने के साथ ही उन्हें बढ़ाने पर चर्चा की गई।

उन्होंने अधिकारियों से शत्रु तत्वों का पता लगाने के लिए तकनीकी जानकारी के साथ ही खुफिया जानकारी पर भी ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया।

 ⁠

उन्होंने निर्बाध सूचना साझा करने और संयुक्त संचालन के लिए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने के अलावा मौजूदा सुरक्षा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।

बिरदी ने मादक पदार्थ के खतरे से निपटने के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां मादक पदार्थ के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान तेज करने और उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने सतर्कता बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को दोहराया और नागरिकों से सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों का आश्वासन देते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया।

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में