ईरानी ने असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने वाली टिप्पणी पर राहुल की निंदा की

ईरानी ने असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने वाली टिप्पणी पर राहुल की निंदा की

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अहमदाबाद, 17 फरवरी(भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार को असम में चाय श्रमिकों की मजदूरी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।

राजकोट शहर में नगर निकाय चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर गांधी के इस बयान का जिक्र किया कि कांग्रेस गुजरात के बागान मालिकों से अधिक भुगतान करवाकर असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि करेगी ।

ईरानी ने कहा, “2019 में अमेठी सीट से हारने वाले कांग्रेस के एक नेता ने असम में एक रैली में कहा था कि वह गुजरात के छोटे चाय कारोबारियों और दुकानदारों की जेब से पैसे निकालेंगे।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी घृणा ऐसी है कि कांग्रेस, जो पहले केवल एक चाय बेचने वाले (मोदी का स्पष्ट संदर्भ) से नफरत करती थी, अब चाय पीने वाले हर गुजराती से चिढ़ती है।”

कुछ दिन पहले अपनी असम रैली में राहुल गांधी ने दावा किया था कि चाय बागान के श्रमिकों को प्रतिदिन 167 रुपये मिलते हैं, लेकिन उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें 365 रुपये मिले और यह पैसा “गुजरात के व्यापारियों” से आएगा ।

ईरानी ने आगे कहा, “किसी ऐसी पार्टी के लिए मतदान करने की गलती न करें जिसने केंद्र में सत्ता में आने पर गुजरात के विकास को रोकने की कोशिश की।”

गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे।

भाषा शुभांशि प्रशांत

प्रशांत