रेल यात्रा के दौरान अब खाना और नास्ता के लिए आपको करना पड़ेगा अधिक भुगतान, IRCTC बढ़ाएगा दाम

रेल यात्रा के दौरान अब खाना और नास्ता के लिए आपको करना पड़ेगा अधिक भुगतान, IRCTC बढ़ाएगा दाम

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप भी सफर के दौरान ट्रेन में खाना खाने या नास्ता करने के शौकिन हैं तो अब सावधान हो जाइए। अब आपको ट्रेन में सफर के दौरान नास्ते और खाने के ​लिए अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ेगा। दरअसल भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने और नास्ते की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रबंधन ने इसमें 5 से 25 रुपए तक बढ़ोतरी का फैसला लिया है। वहीं, नॉनवेज खाने वालों के लिए राहत भरी खबर भी है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में नॉनवेज खाना देने का भी फैसला लिया है।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार 12 यात्रियों की मौत, 40 घायल

अधिकारियों की मानें तो बढ़ी हुई कीमत अप्रैल से लागू किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार अब तक यात्रियों को शाकाहारी नाश्ता के लिए यात्रियों को 30 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे, लेकिन अब उन्हें 35 रुपए देने होंगे। इसी तरह शाकाहारी खाने के लिए उन्हें 50 की जगह 70 और मांसाहारी खाने के लिए 55 की जगह 80 रुपए देने होंगे। वहीं, शताब्दी, दुरंतो और राजधानी जैसी ट्रेनों में मिलने वाली चिकनकरी अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को भी उपलब्ध होगी। रेलवे बोर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है।

Read More: कर्मचारी कांग्रेस ने बुलाई प्रांतीय महासभा की बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर होगी चर्चा

अब ये होंगे नए दाम

सामग्री दाम(रुपए में)
शाकाहारी नाश्ता 35
मांसाहारी नाश्ता 45
शाकाहारी खाना 70
मांसाहारी खाना (अंडा करी) 80
मांसाहारी खाना (चिकनकरी) 120
शाकाहारी बिरयानी(350 ग्रा.) 70
अंडा बिरयानी(350 ग्रा.) 80
चिकन बिरयानी(350 ग्रा.) 100
स्कैन मील(350 ग्रा.) 50

Read More: इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने अमित शाह को खून से लिखा पत्र, कहा- मुझे दिया जाए निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने का मौका