छत्तीसगढ़ में भारतमाला सड़क परियोजना में अनियमितता, सीबीआई से कराई जाए जांच: कांग्रेस सांसद
छत्तीसगढ़ में भारतमाला सड़क परियोजना में अनियमितता, सीबीआई से कराई जाए जांच: कांग्रेस सांसद
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण से जुड़ी कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठी।
कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतमाला सड़क परियोजना के लिए रायपुर जिले के कुछ गांवों में भूमि अधिग्रहण के बदले दिये गये मुआवजे के वितरण में व्यापक अनियमितताएं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में करोड़ों रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दिया गया है और पूरी परियोजना के तहत धन का दुरुपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए और दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
भाषा
सुरेश वैभव
वैभव

Facebook



