इजरायल: साझा बयान में नेतन्याहू बोले इतिहास बन रहा, मोदी ने कहा मेरे जैसी सोच
इजरायल: साझा बयान में नेतन्याहू बोले इतिहास बन रहा, मोदी ने कहा मेरे जैसी सोच
7 अहम समझौतों की घोषणा के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया। नेतन्याहू ने पहले बोलते हुए कहा कि श्हम इतिहास बना रहे हैं। यह मेरे लिए व्यक्तिगत और नैशनल-इंटरनैशनल, दोनों ही तौर पर अहम है।श् नेतन्याहू ने हिब्रू और हिंदी के एक गायक के गीत का जिक्र करते हुए कहा कि आप और हम मिलकर दुनिया बदल सकते हैं।
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि भारत और इजरायल के बीच केवल द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि श्हम दो देशों से इतर थर्ड वर्ल्ड के देशों के लिए भी जागरूक हैं। अफ्रीका के लोगों के लिए भी हमने बातचीत की।श् नेतन्याहू ने कहा, श्यह पार्टनरशिप अच्छे के लिए है, अच्छे को हासिल करने के लिए है और यह एक अच्छा दिन है। शुक्रिया मेरे दोस्त मोदी।
नेतन्याहू के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उनके साथ हुई अत्यंत निजी मुलाकात का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, श्पिछले रात की मुलाकात में नेतन्याहू ने अपने पिता और परिवार के बारे में बताया जिन्होंने इस खूबसूरत देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।श् पीएम ने कहा, श्आधुनिक विश्व में हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन हम लोकतांत्रिक मूल्यों और आर्थिक विकास में भरोसा करते हैं। इस यात्रा ने हमारी दोस्ती को और मजबूती दी, हमारे संबंधों में नए चैप्टर जोड़े, नए आयाम खोले। नेतन्याहू के साथ केवल द्विपक्षीय संबंधों पर बात नहीं हुई, बल्कि वैश्विक शांति और समृद्दि पर भी चर्चा हुई। पीएम ने कहा कि इजरायली लोग नई खोजों, पानी और कृषि के क्षेत्र में काफी आगे हैं। भारत में भी मेरी यही प्रायॉरिटी हैं।
आतंक के खिलाफ लड़ाई को मिलकर लड़ने का आह्वान
दोनों देशों के नेताओं ने आतंक के खिलाफ लड़ाई को मिलकर लड़ने का आह्वान किया। नेतन्याहू ने कहा कि श्अपनी बातचीत के दौरान हमने यह भी समझा कि दोनों मुल्क आतंक से प्रभावित हैं। आतंक से लड़ने के लिए हमने सहयोग की बात की।श् नेतन्याहू ने 26ध्11 के मुंबई हमले में बचे इजरायली लड़के बेबी मोशी से होने वाली मुलाकात का जिक्र कर इसके लिए मोदी का शुक्रिया कहा। पीएम मोदी ने कहा कि श्भारत और इजरायल, दोनों का जटिल भूगोल है। हमारी शांति और सुरक्षा को आतंक से खतरा है। नेतन्याहू और मैंने इससे लड़ने के लिए सहयोग का फैसला लिया है। हमने कट्टरपंथ को रोकने का फैसला लिया है। हमने पश्चिमी एशिया और दूसरे क्षेत्रों को लेकर भी बात की है। भारत को उम्मीद है कि शांति और बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी।
पीएम मोदी ने भारतीय सैनिकों की शहादत को किया याद
पीएम ने भारत और इजरायल के बेहतर संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काफी इजरायली टूरिस्ट भारत आते हैं। भारत से कई स्टूडेंट्स यहां उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। पीएम ने इस दौरान इजरायल में भारतीय सैनिकों की शहादत का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, श्यहां से 100 किमी दूर सिटी ऑफ हायफा है। यह शहर मेरे देश को काफी प्यारा है। इस शहर को आजाद करने के लिए हमारे देश के 44 जवानों ने शहादत दी थी। कल मैं वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा। साझा बयान के दौरान नेतन्याहू संग पीएम मोदी।

Facebook



