जगरनाथ महतो की पत्नी उपचुनाव से पहले सोमवार को मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी
जगरनाथ महतो की पत्नी उपचुनाव से पहले सोमवार को मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी
रांची, दो जुलाई (भाषा) झारखंड के दिवंगत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी महतो सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी । सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।
जगरनाथ महतो के निधन के बाद से हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री का एक पद रिक्त है । महतो के पास स्कूल शिक्षा के अलावा साक्षरता एवं आबकारी विभाग था ।
झामुमो नेता ने बताया कि बेबी देवी बाद के प्रदेश के डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पार्टी के टिकट पर लड़ने की संभावना हैं ।
इस बीच, राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेबी देवी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार को साढ़े बारह बजे होने की उम्मीद है ।
इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्थान पर उनकी पत्नी बेबी महतो को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है और वह कल पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी ।
उन्होंने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगी तथा पार्टी नेता राजभवन में उपस्थित रहेंगे।
राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार झामुमो के चार बार विधायक रहे। जगरनाथ महतो की छह अप्रैल 2023 को असामयिक मृत्यु के बाद डुमरी विधानसभा सीट रिक्त हो गयी थी। इस विधानसभा क्षेत्र में छह अक्तूबर से पहले उपचुनाव होना है जहां से ऐसा समझा जाता है कि बेबी देवी झामुमो उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगी।
भाषा इन्दु रंजन
रंजन

Facebook



