दिल्ली में तेज रफ्तार जगुआर कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में तेज रफ्तार जगुआर कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 09:59 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में एक तेज रफ्तार शानदार कार (जगुआर) ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में तड़के उस समय हुई, जब एक कार (जगुआर) ने कैब और दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने कहा, ‘हमने कार (जगुआर) के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सौरभ पाहवा (23) के रूप में हुई है। वह रोहिणी के एक कॉलेज में ‘बीबीए’ पाठयक्रम के तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके पिता एक प्रॉपर्टी डीलर हैं। मामले की जांच जारी है।’

पुलिस उपायुक्त मीणा ने पहले कहा था, ‘‘सुबह लगभग चार बजकर 55 मिनट पर तीन गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने और तीन लोगों के घायल होने की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर भेजी गई पुलिस टीम ने पाया कि घायलों को कुछ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।।’’

पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी थी कि सुबह आठ बजकर 32 मिनट पर पुलिस को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल से कैब चालक हरजीत सिंह और दो अन्य लोगों के बारे में सूचना मिली जो उसी कैब में सवार थे।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से एक कार गलत दिशा से आ रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमें बताया कि जब वे सोए हुए थे तो उन्होंने एक तेज आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने देखा कि दो कारों में टक्कर हुई है जिसमें से एक कार दो अन्य वाहनों और डिवाइडर से टकराकर रुक गई।’’

सूत्रों के अनुसार कार (जगुआर) में एक पुरुष और एक महिला सवार थे, जिन्हें दुर्घटना में मामूली चोटें आईं और वे घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे में और भी लोग घायल हुए हैं या नहीं।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष