जयपुर नगर निगम के उपायुक्त पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया |

जयपुर नगर निगम के उपायुक्त पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया

जयपुर नगर निगम के उपायुक्त पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 29, 2022/5:02 pm IST

जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राजस्थान राज्य सूचना आयोग ने सूचना आवेदन के प्रति बेरुखी और कानून के प्रति उदासीनता का भाव रखने पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर के एक उपायुक्त पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता ने इस मामले में अधिकारी पर यह जुर्माना लगाया। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग को निगम के मानसरोवर जोन उपायुक्त के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कार्रवाई करने को कहा है।

एक स्थानीय नागरिक राजेश जैन ने अपील दाखिल कर शिकायत में कहा कि निगम उन्हें दो साल से वांछित सूचना उपलब्ध नहीं करवा रहा है।

जैन ने आयोग में दो अलग अलग अपील पेश कर कहा वे एक दीवानी अदालत के आदेश की अनुपालना में निगम के स्तर पर की गई कार्रवाई जानने की फरियाद लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें सूचना नहीं दी जा रही है।

सुनवाई के दौरान आयोग ने निगम का जवाब देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की। गुप्ता ने इन दोनों अपीलों में उपायुक्त पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। यह जुर्माना राशि अधिकारी के वेतन से काटी जाएगी।

भाषा कुंज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers