जैसलमेर : इंजीनियर ने कथित फांसी लगाकर आत्महत्या की

जैसलमेर : इंजीनियर ने कथित फांसी लगाकर आत्महत्या की

जैसलमेर : इंजीनियर ने कथित फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 30, 2023 / 09:02 pm IST
Published Date: November 30, 2023 9:02 pm IST

जैसलमेर, 30 नवंबर (भाषा) जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में एक निजी सोलर कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर ने किराए के मकान में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली।

सांगड़ थानाधिकारी माणक राम विश्नोई ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुबली निवासी राहुल पाल (21) बीती रात किराये के मकान में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

विश्नोई ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतक फतेहगढ़ स्थित एक निजी सोलर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था और वह फतेहगढ़ कस्बे में एक मकान में तीन अन्य कर्मचारियों के साथ किराए पर रहता था।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तीन दिन पहले उसके साथी छुट्टी पर अपने अपने घर चले गए थे और वह किराये के मकान में अकेला रह रहा था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में