जयशंकर ने साइप्रस के अपने समकक्ष से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
जयशंकर ने साइप्रस के अपने समकक्ष से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को साइप्रस के अपने समकक्ष इओनिय कासोउलिड्स से बातचीत की तथा दोनों देशों के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की ।
जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि साइप्रस के विदेश मंत्री इओनिय कासोउलिड्स से बातचीत कर प्रसन्न हूं ।
उन्होंने कहा कि, ‘‘ समय की कसौटी पर खरे उतरे हमारे करीबी संबंधों की पुष्टि की । हमारे सहयोग को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की । ’’
भाषा दीपक
दीपक माधव
माधव

Facebook



