जयशंकर ने सोमालिया के विदेश मंत्री से जल दस्यु, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की
जयशंकर ने सोमालिया के विदेश मंत्री से जल दस्यु, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सोमालिया के अपने समकक्ष अब्दीसैद एम अली से बातचीत की और इस दौरान जल दस्यु समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर चर्चा की गई ।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दीसैद एम अली से अच्छी चर्चा हुई । ’’
उन्होंने कहा कि सोमालिया में अफ्रीकी यूनियन परिवर्तन मिशन (एटीएमआईएस), जल दस्यु मुद्दों के बारे में चर्चा की ।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ भारत, सोमालिया के छात्रों का और चिकित्सा के लिए आने वालों का स्वागत करता है। हम दोनों को सुविधा प्रदान करेंगे । ’’
भाषा दीपक
दीपक पवनेश
पवनेश

Facebook



