जयशंकर ने नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, नाइजीरिया के अपने समकक्षों से बातचीत की

जयशंकर ने नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, नाइजीरिया के अपने समकक्षों से बातचीत की

जयशंकर ने नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, नाइजीरिया के अपने समकक्षों से बातचीत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 6, 2022 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर और नाइजीरिया के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर अलग-अलग बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई ।

जयशंकर ने एक दिन पहले ही आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मालदीव और भूटान के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की थी ।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने उन्हें संयुक्त परामर्श आयोग की जल्द होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये भारत आने का न्यौता दिया ।

 ⁠

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ बांग्लादेश के विदेश मंत्री डा. ए के अब्दुल मोमिन के साथ नववर्ष पर शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया । वर्ष 2021 हमारे गहरे भाईचारे एवं मित्रता को प्रदर्शित करने वाला रहा । वर्ष 2022 में इसे और मजबूती प्रदान करने पर सहमत हुए । न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट में मिली जीत पर बधाई दी । ’’

उन्होंने कहा कि संयुक्त परामर्श आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया ।

वहीं, नेपाल के अपने समकक्ष नारायण खडका के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग के आयामों को व्यापक बनाने पर सहमति बनी ।

उन्होंने कहा, ‘‘ नववर्ष पर नेपाल के विदेश मंत्री डा. नारायण खडका से बातचीत की । कई मोर्चो पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर रहा । हमारा विकास गठजोड़ और कोविड सहयोग उल्लेखनीय रहा है। सहयोग के दायरे को बढ़ाने पर सहमत हुए । ’’

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि क्षेत्रीय चुनौतियों के बारे विचारों का आदान प्रदान हुआ और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई ।

उन्होंने कहा कि नववर्ष पर अच्छे संवाद के साथ कोविड की स्थिति पर चर्चा हुई ।

जयशंकर ने नाइजीरिया के विदेश मंत्री जेफ्री ओनियेमा के साथ बातचीत के बाद कहा कि दोनों देशों के विशेष संबंधों के विकास की समीक्षा की ।

उन्होंने कहा कि अबूजा में संयुक्त आयोग की जल्द बैठक को लेकर आशान्वित हूं ।

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में