SpaceX IPO: अब तक का सबसे बड़ा IPO ला रहे हैं एलन मस्क, पैसा और मौका दोनों तैयार रखें!

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का आईपीओ अगले साल, 2026 में आने वाला है। ब्लूमबर्ग के अनुसार कंपनी की ताजा वैल्यूएशन लगभग 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है। आंतरिक शेयरों की बिक्री बढ़ रही है, जो निवेशकों के लिए बड़ी खबर है।

SpaceX IPO: अब तक का सबसे बड़ा IPO ला रहे हैं एलन मस्क, पैसा और मौका दोनों तैयार रखें!

(SpaceX IPO/ Image Credit: Elon Musk X)

Modified Date: December 14, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: December 14, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्पेसएक्स का आईपीओ 2026 में लॉन्च होगा।
  • कंपनी की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर के करीब।
  • आईपीओ फंड का इस्तेमाल स्टारशिप, एआई डेटा सेंटर और चंद्रमा बेस में होगा।

SpaceX IPO: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का आईपीओ अगले साल, यानी 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर होगा। हाल के महीनों में आंतरिक शेयरों की बिक्री में तेजी देखी गई है और कंपनी की वर्तमान वैल्यूएशन लगभग 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

आईपीओ के पैसे का उपयोग

स्पेसएक्स ने अपने मैसेज में कहा है कि आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल प्रमुख परियोजनाओं पर किया जाएगा। इसमें स्टारशिप रॉकेट प्रोजेक्ट, स्पेस में एआई डेटा सेंटर और चंद्रमा पर बेस बनाने की योजनाएं शामिल हैं। कंपनी का उद्देश्य तकनीकी विकास और अंतरिक्ष में स्थायी उपस्थिति बढ़ाना है।

महज कुछ महीनों में दोगुनी वैल्यूएशन

हाल ही में कंपनी ने सेकेंड्री ऑफर में प्रति शेयर 421 डॉलर तय किया था। इससे पहले जुलाई में कंपनी की वैल्यूएशन 400 बिलियन डॉलर थी और सेकेंड्री मार्केट में शेयरों की कीमत 212 डॉलर थी। कुछ ही महीनों में स्पेसएक्स की वैल्यूएशन दोगुनी हो गई है। इससे पहले चैटजीपीटी की मालिकाना हक वाली कंपनी की वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर थी, जिसे पीछे छोड़कर स्पेसएक्स दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई है।

 ⁠

30 बिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स आईपीओ के जरिए लगभग 30 बिलियन डॉलर जुटाने का प्रयास कर सकती है। यदि यह सफल होता है, तो यह शेयर बाजार की सबसे बड़ी लिस्टिंग बन जाएगी। कंपनी 1.5 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर यह आईपीओ लाने का लक्ष्य रखती है, जिससे यह सऊदी अरामको के मार्केट वैल्यू के करीब पहुंच जाएगी, जिसने 2019 में लिस्टिंग के समय रिकॉर्ड बनाया था।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।