जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से बात की, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से बात की, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितम्बर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने नवनियुक्त ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से बात की और अफगानिस्तान की स्थिति के साथ-साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

ईरान की संसद ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के नये मंत्रिमंडल में अमीर अब्दुल्लाहियान को देश के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी।

2011 और 2016 के बीच अरब और अफ्रीकी मामलों के लिए ईरान के उप विदेश मंत्री के रूप में कार्य करने वाले अमीर अब्दुल्लाहियान ने मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ का स्थान लिया है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान को गर्मजोशी भरी बधाई देने के लिए फोन किया। हम हमारे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत हुए। क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हमने अफगानिस्तान से हमारी निकासी उड़ानों को ईरान द्वारा सहायता प्रदान किये जाने की सराहना की।’’

पता चला है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात का मामला भी उठा।

भाषा अमित सिम्मी

सिम्मी