दिल्ली के सरिता विहार में ‘सेप्टिक टैंक’ की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

दिल्ली के सरिता विहार में 'सेप्टिक टैंक' की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 11:34 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 11:34 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली के सरिता विहार में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय संदिग्ध रूप से जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके के जसोला गांव में दोपहर करीब एक बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में कॉल मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जहां उन्होंने पाया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए काम पर रखे गए दो लोग अंदर फंसे हुए थे।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को बुलाया गया और दोनों व्यक्तियों को टैंक से बाहर निकाला गया तथा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि इन लोगों को इलाके के निवासी इकबाल सिंह ने काम पर रखा था।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान राज प्रकाश सिंह (60) के रूप में की गई है जो टैंक की सफाई के दौरान इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर के चालक के रूप में काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया कर जांच की जा रही है।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत