जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैब खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैब खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
राजौरी/जम्मू, 21 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार सुबह एक कैब के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कैब सवार थांदिकास्सी से लाम की ओर जा रहे थे, तभी चलान गांव के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक, कैब चालक अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बगलाव निवासी मोहम्मद दीन ने नौशेरा के उपजिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कैब में सवार दो महिलाओं, पांच साल के एक लड़के और दस साल की एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा पारुल वैभव
वैभव

Facebook



