जम्मू कश्मीर उपचुनाव: बडगाम सीट पर नेकां और भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

जम्मू कश्मीर उपचुनाव: बडगाम सीट पर नेकां और भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

जम्मू कश्मीर उपचुनाव: बडगाम सीट पर नेकां और भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: October 20, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: October 20, 2025 6:35 pm IST

श्रीनगर, 20 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में बडगाम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वरिष्ठ शिया नेता आगा महमूद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने सैयद मोहसिन को मैदान में उतारा है। पीडीपी ने भी आगा मुंतजिर मेहदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

नामांकन पत्र दाखिल करते समय आगा महमूद के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे जबकि सैयद मोहसिन के साथ विपक्ष के नेता सुनील शर्मा भी मौजूद थे।

 ⁠

पत्रकारों से अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बडगाम के लोग उनकी पार्टी के उम्मीदवार के लिए बड़ी संख्या में वोट देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूरा संगठन आगा महमूद के साथ है। आज से हम अपना संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे और उम्मीद करते हैं कि जब नतीजे घोषित होंगे तो आगा महमूद भारी बहुमत से विजयी होंगे और विधानसभा में बडगाम के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।’

बडगाम विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे क्योंकि अब्दुल्ला द्वारा गांदरबल सीट को बरकरार रखने का फैसला करने के बाद उनके इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। उन्होंने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की थी।

अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी नेताओं के साथ परामर्श करके निर्णय लिया कि आगा महमूद नेकां के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में कोई असमंजस नहीं था… हम दूसरों का इंतजार कर रहे थे। हमें कोई जल्दी नहीं थी। लगभग सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए। हमने देर कैसे कर दी? हमने पहले ही तय कर लिया था, लेकिन हमने भी दूसरों के साथ मिलकर काम किया। चुनाव एक रणनीति के तहत लड़े जाते हैं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या नेकां के अलग हुए सांसद आगा रूहुल्लाह, आगा महमूद का समर्थन करेंगे, मुख्यमंत्री ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवार पहले ही इस बारे में बोल चुके हैं।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में