जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल से छुट्टी मिली

जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल से छुट्टी मिली

जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल से छुट्टी मिली
Modified Date: October 5, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: October 5, 2025 7:08 pm IST

श्रीनगर, पांच अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पेट की बीमारी से सफलतापूर्वक उबरने के बाद रविवार को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

फारूक (87) तीन बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें मंगलवार को पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, चिकित्सकों ने बताया कि अब्दुल्ला की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चिकित्सकों ने बताया कि हालांकि उन्हें अपनी दिनचर्या पर लौटने से पहले कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है।

 ⁠

अब्दुल्ला का दिसंबर 2014 में एक किडनी प्रतिरोपण हुआ था।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में