जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बख्तरबंद वाहन पलटा, चार पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बख्तरबंद वाहन पलटा, चार पुलिसकर्मी घायल
मेंढर/पुंछ, 25 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम एक बख्तरबंद वाहन के पलट जाने से उसमें सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना हारूनी गांव में उस समय हुई, जब विशेष अभियान समूह की एक टीम गुरसाई इलाके में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी।
अधिकारियों के अनुसार, घायलों की पहचान आरक्षी जाविद अहमद और निसार अहमद तथा एसपीओ मोहम्मद खुर्शीद और अर्दली शौकत अहमद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मेंढर के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल

Facebook



