जम्मू-कश्मीर: बारामूला में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद
श्रीनगर, छह नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, नंबलनार बाबारेशी निवासी मुख्तार अहमद राठेर नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को वाई पॉइंट बाबारेशी चौराहे पर एक नाके पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 21 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और वजन तौलने वाली एक डिजिटल मशीन बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि राठेर को हिरासत में ले लेकर उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
भाषा प्रचेता माधव
माधव
माधव

Facebook



