जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 06:56 PM IST

श्रीनगर, 16 मई (भाषा) सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी 20 मई को कुपवाड़ा जिले में होने वाले मतदान से ठीक चार दिन पहले हुई है, जो बारामूला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

अधिकारियों ने कहा कि सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा जिले के लोन हेरी इलाके में मुश्ताक अहमद लोन को पकड़ा।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने आरोपी के कब्जे से मैगजीन के साथ दो पिस्तौल, 10 हथगोले और 54 कारतूस बरामद किये।

अधिकारियों ने कहा कि लोन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन