सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, पुलवामा में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, पुलवामा में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर।जम्मू और कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक विश्वसनीय इनपुट पर कार्य करते हुए संयुक्त अभियान को अंजाम देते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिसके तहत पुलवामा के बंदरपोरा इलाके में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ साथ आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी चीजें भारी मात्रा में मिली है।इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Jammu and Kashmir Police: On credible input, police and security forces today, in a joint operation busted a hideout in Banderpora area of Pulwama. Huge quantity of incriminating material &amp; other items has been seized. Case has been registered &amp; investigation is going on. <a href=”https://t.co/J28rkVpyu6″>pic.twitter.com/J28rkVpyu6</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1109390313183821824?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 23, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

गौरतलब है कि घाटी में अशांति बनाने के लिए आतंकी हमेशा प्रयासरत रहते हैं. इससे पहले शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने हमला किया था। हमले में आतंकवादियों ने एक पीएसओ को गोली मारी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 6 आतंकी ढेर हो गए हैं।