जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
जम्मू, 12 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा और कठुआ में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण व दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो लापता युवतियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उधमपुर के रामनगर निवासी स्वामी राज को इस महीने की शुरुआत में डोडा जिले के गंडोह इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की के कथित अपहरण और दुष्कर्म के संबंध में एक लिखित शिकायत मिलने के बाद एक अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी तरह के एक अन्य मामले में पुलिस ने कठुआ निवासी शौकत हुसैन उर्फ शोंकू उर्फ हाशिम दीन को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि हाशिम, 2023 में तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जम्मू के आर एसपुरा थाने में दर्ज एक प्राथमिकी में नामजद होने के बाद से फरार था।
प्रवक्ता ने बताया कि लंबे समय तक फरार रहने के कारण जम्मू की फास्ट ट्रैक अदालत (बलात्कार और पॉक्सो मामले) ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत वारंट जारी किया था।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा जम्मू के खौर और पुंछ जिले के गुरसाई से लापता हुईं दो युवतियों को ढूंढ़कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



