हिमपात एवं भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजामार्ग बंद

हिमपात एवं भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजामार्ग बंद

हिमपात एवं भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजामार्ग बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 23, 2020 10:51 am IST

जम्मू, 23 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में ताजा हिमपात एवं भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिये सोमवार को बंद कर दिया गया है । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग बंद होने से इस पर 300 से अधिक वाहन फंस गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि रामबन जिले में भूस्खलन के बाद यह सड़क अवरूद्ध हो गयी । देश के शेष हिस्से से कश्मीर को जोड़ने वाला यह राजमार्ग सभी मौसम के अनुकूल है ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग के पास हिमपात होने के बाद यातायात बंद कर दिया गया और यातायात के लिये सुचारू बनाने के उद्देश्य से काम जारी है।

यातायात पुलिस के परामर्श में कहा गया है कि राजमार्ग की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद ही लोग यात्रा शुरू करें ।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में