रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद

रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद

रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद
Modified Date: October 17, 2023 / 01:11 pm IST
Published Date: October 17, 2023 1:11 pm IST

रामबन/जम्मू, 17 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे 200 से अधिक वाहन वहां फंस गए।

अधिकारियों ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी और जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने के कारण यहां शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई।

उन्होंने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र, 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग कैफेटेरिया मोड़ क्षेत्र के दलवास और मेहद में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से और रामबन जिले के त्रिशूल मोड़ इलाके में पत्थर गिरने से अवरुद्ध हो गया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि रास्ते की सफाई कर मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें परेशानी हो रही है।

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड लगातार दूसरे दिन बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड अवरुद्ध हो गयी है।

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सोमवार से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर रामबन में उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।’

उन्होंने कहा कि अगर आज कोई परीक्षा है तो उसका आयोजन तय तिथि के अनुसार ही होगा।

मौसम विभाग ने कहा कि कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में