हिमाचल में जयराम के भारोसे भाजपा, बैठक में लगी सीएम बनने पर मुहर

हिमाचल में जयराम के भारोसे भाजपा, बैठक में लगी सीएम बनने पर मुहर

  •  
  • Publish Date - December 24, 2017 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

हिमाचल में नई सरकार के लिए मुख्यमंत्री का चयन हो गया शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रीय पर्यवक्षकों की अध्यक्षता में हो गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर के नाम पर पार्टी में सर्वसहमति बन गई। जयराम ठाकुर हिमाचल के 13वें सीएम होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सतपाल सत्ती और प्रेम कुमार धूमल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

पाकिस्तानी फायरिंग में मेजर सहित तीन जवान शहीद, सेना बोली व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तोमर ने बताया कि कि धूमल ने जयराम ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे पार्टी के लगभग सभी लोगों ने समर्थन दिया। इस दौरान जयराम ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

साथ ही उन्होंने अपने नाम का प्रस्ताव रखने के लिए सभी का आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि हिमाचल में सरकार बनाने का भाजपा सपना पूरा हुआ और वे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे। जानकारी के अनुसार बीजेपी के विधायक जयराम के नेतृत्व में दिल्ली जाकर राज्यपाल को चिठ्ठी सौपकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

वेब डेस्क, IBC24