झारखंड: खांसी की दवा पीने से लड़की की मौत, जांच के आदेश

झारखंड: खांसी की दवा पीने से लड़की की मौत, जांच के आदेश

झारखंड: खांसी की दवा पीने से लड़की की मौत, जांच के आदेश
Modified Date: December 21, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: December 21, 2025 8:14 pm IST

कोडरमा, 21 दिसंबर (भाषा) झारखंड के कोडरमा जिले में कथित तौर पर खांसी की दवा पीने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम कोडरमा थानाक्षेत्र के लोकाई भुइयां टोला में हुई।

उन्होंने बताया कि बच्ची रागिनी कुमार के परिवार ने अपने इलाके की एक निजी मेडिकल दुकान से खांसी की दवा खरीदी थी।

 ⁠

कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बच्ची की मौत की सूचना मिल गई है और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी औषधि निरीक्षक को दे दी गई है और इस मामले में सोमवार को उन्हें बुलाया गया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में