झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, चार मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, चार मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रांची, 16 जून (भाषा) झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत के साथ पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5089 हो गयी जबकि संक्रमण के 184 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 343793 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

विभाग के मुताबिक, राज्य के 343793 संक्रमितों में से 336058 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा, 2646 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 34684 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 184 संक्रमित पाये गये।

पिछले 24 घंटों में जहां रांची में संक्रमण के केवल नौ मामले पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 31 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। इसी प्रकार, राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई जबकि पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा में भी एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई।

भाषा, इन्दु, शफीक