झारखंड: दो गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त

झारखंड: दो गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त

झारखंड: दो गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
Modified Date: January 20, 2026 / 01:23 pm IST
Published Date: January 20, 2026 1:23 pm IST

हजारीबाग, 20 जनवरी (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में एक महिला सहित दो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने सोमवार को उरीमारी क्षेत्र में एक वाहन जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके पास से कारतूस भरी एक कार्बाइन, एक देसी कट्टा और पांच कारतूस जब्त किए।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजदीप कुमार साव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि राजदीप से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने हेंदेगिर में छापेमारी करके 20 वर्षीय मुनिका कुमारी को गिरफ्तार किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मुनिका के पास से चार एके-47 मैगजीन, पांच एसएलआर मैगजीन, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी राहुल दुबे गिरोह के सदस्य हैं, जो कोयला व्यापारियों से उगाही करता है। उन्होंने बताया कि जिले के कई थानों में दुबे गिरोह और उसके सदस्यों के खिलाफ कई मामले लंबित हैं।

भाषा प्रचेता अमित

अमित


लेखक के बारे में