जम्मू-कश्मीर : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 08:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था। अधिकारियों के मुताबिक संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर पुलिसकर्मी ने रिश्वत की मांग की थी।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी को लिखित शिकायत मिली थी कि सुरनकोट थाने में तैनात हेड-कांस्टेबल बशीर अहमद शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायतकर्ता के पिता, भाई और चाचा के खिलाफ दर्ज मामले में बशीर जांच अधिकारी था।

अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर बताया कि बशीर ने रिश्वत न देने पर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले को और अधिक मजबूत बनाने की धमकी दी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने बशीर अहमद को रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया और मौके से आठ हजार रुपये भी बरामद किए। एसीबी ने इसके बाद बशीर के ठिकानों पर छापेमारी भी की।

अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल