राशन व बिजली कटौती के खिलाफ जेकेएपी पार्टी का श्रीनगर में प्रदर्शन

राशन व बिजली कटौती के खिलाफ जेकेएपी पार्टी का श्रीनगर में प्रदर्शन

राशन व बिजली कटौती के खिलाफ जेकेएपी पार्टी का श्रीनगर में प्रदर्शन
Modified Date: June 19, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: June 19, 2023 2:53 pm IST

श्रीनगर, 19 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने घाटी में राशन और बिजली की कटौती के खिलाफ सोमवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ मीर के नेतृत्व में जेकेएपी कार्यकर्ता शहर के सोनवार इलाके में चर्च लेन स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और मुख्य सड़क की ओर मार्च निकाला।

इस दौरान, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य सड़क के पास रोक दिया और प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

 ⁠

मीर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह विरोध प्रदर्शन लोगों की बुनियादी जरुरतों जैसे राशन और बिजली में कटौती किए जाने के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, ‘जेकेएपी एकमात्र पार्टी है जो लोगों की आवाज बनना चाहती है। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले छह महीने से बिजली में कटौती हो रही है, कोई जवाबदेही नहीं है। लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। यह गर्मी का मौसम है और तब भी बिजली आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं।’

उन्होंने दावा किया कि राशन की आपूर्ति में भी 50 फीसदी की कटौती की गई है।

मीर ने कहा, ‘हम सरकार, विशेष रूप से उपराज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि राशन का वितरण पहले की ही तरह हो। गरीब लोगों को राशन मुहैया कराया जाना चाहिए।’

मीर ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राशन में की गई कटौती को तुरंत वापस लेने की अपील की। उन्होंने सवाल किया, ‘यहां कोई सरकार नहीं है। यहां लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है, वे कहां जाएंगे?’

भाषा साजन अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में