बैकिंग क्षेत्र में नौकरी, IBPS ने 2021 में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबिल किया जारी, शुरु करें तैयारी | Job in the banking sector IBPS released the time table for the examinations to be held in 2021 Start preparing

बैकिंग क्षेत्र में नौकरी, IBPS ने 2021 में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबिल किया जारी, शुरु करें तैयारी

बैकिंग क्षेत्र में नौकरी, IBPS ने 2021 में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबिल किया जारी, शुरु करें तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 4, 2021/2:34 pm IST

नई दिल्ली । इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर 2021-22 जारी किया है।

ये भी पढ़ें- गांधी, गोडसे को लेकर क्या है भाजपा की नीति? कांग्रेस ने उठाए सवाल…..

अभ्यर्थी IBPS वार्षिक कैलेंडर 2021-22 को ibps.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, संस्थान आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 28, 29 अगस्त, और 4 और 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएंगी। IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने की जाएगी है। आईबीपीएस प्रोबेशन अधिकारी (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा 9, 10, 16, 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी और मुख्य परीक्षा 27 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।

Read More: करोड़ों की उगाही करने वाले युवती समेत 2 तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

18 और 26 दिसंबर, 2021 को IBPS स्पेशल ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा, और इसकी मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी, ध्यान रहे ये तारीख  30 जनवरी, 2022 है। IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल – I प्रारंभिक परीक्षा 1 7, 8, 14, और 21 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि कार्यालय सहायक पदों के लिए मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों के लिए द्वितीय और तृतीय श्रेणी में एकल परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। एक ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि पंजीकरण  प्रक्रिया केवल ऑनलाइन  माध्यम से होगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण  होगा।
Read More: नक्सलियों ने महिला सरपंच को दी मारने की धमकी, जान बख्शने मांगे 10 लाख रु

अभ्यर्थियों  को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के मुताबिक नीचे दिए गए दस्तावेज को अपलोड करने की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें- मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने डॉ आनंद रॉय और दीपक को लिया हि…

(1) आवेदक की फोटो – 20 केबी से 50 केबी तक।
(2) आवेदक का हस्ताक्षर – 10 केबी से 20 केबी।
(3) आवेदक की थम्ब इम्प्रेशन – 20 kb से 50 kb jpeg फाइल
(4) प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी – 50 kb से 100 kb .jpeg फाइल में।
संभावित उम्मीदवारों को विस्तृत सूचना नियमित अंतराल पर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाने की सलाह दी जाती है।