Ludhiana Crime News: होनहार कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या, SSP कार्यालय के पास हुई वारदात, उठने लगे कई सवाल
Ludhiana Crime News: लुधियाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां SSP कार्यालय के पास एक कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- लुधियाना में SSP कार्यालय के पास कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
- वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Ludhiana Crime News: लुधियाना: लुधियाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां SSP कार्यालय के पास एक कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं SSP कार्यालय के पास हुई इस वारदात ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा, थाना सिटी के प्रभारी इंसपेक्टर परमिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन और जूता बरामद किया है। छह लोगों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
Ludhiana Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह पशुओं के लिए खल लेने के लिए अपने दोस्त प्रहलाद सिंह के साथ डॉक्टर हरि सिंह अस्पताल के समीप सुनहरी किरण फैक्ट्री गया हुआ था। इस दौरान वहीं पर हनी, काला और गगना वाहन से पहुंचे। उनके साथ तीन चार और अज्ञात व्यक्ति थे। उन्होंने दोनों को घेर लिया और सीधे पिस्तौल तान दी।
इसके बाद सभी ने मिलकर तेजपाल सिंह को बुरी तरह से पीटा और जाते समय उसकी छाती में गोली मार दी और गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए। तेजपाल का साथी प्रहलाद सिंह उसे गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल ले गया। वहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Facebook



