काजरी के निदेशक ‘‘रफी अहमद किदवई’’ पुरस्कार से सम्मानित | Kajri Director "Rafi Ahmed Kidwai" honoured with award

काजरी के निदेशक ‘‘रफी अहमद किदवई’’ पुरस्कार से सम्मानित

काजरी के निदेशक ‘‘रफी अहमद किदवई’’ पुरस्कार से सम्मानित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : July 16, 2021/6:51 pm IST

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को जोधपुर के केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के निदेशक डॉ. ओ पी यादव को ‘‘रफी अहमद किदवई’’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

एक बयान के अनुसार यह पुरस्कार कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया जिसमें सम्मान-पत्र एवं पांच लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है। आईसीएआर के 93वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित पुरस्कार समारोह में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और शोभा करन्दलाजे भी उपस्थित थे।

डॉ. यादव ने बीते तीस साल में फसलों के आनुवंशिक सुधार, विशेष रूप से सूखा प्रभावित क्षेत्रों की फसलों पर केंद्रित रखा है। वह और उनकी टीम द्वारा किये गये अनुसंधान के चलते ही कई व्यावसायिक फसलें जारी की गईं।

भाषा कुंज पृथ्वी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)