कलयुग के चार श्रवण कुमार, माता-पिता को कंधों में उठाकर कराया गंगा स्नान

कलयुग के चार श्रवण कुमार, माता-पिता को कंधों में उठाकर कराया गंगा स्नान

  •  
  • Publish Date - August 7, 2018 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

हरियाणा। हरियाणा में चार बेटों ने अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ पर निकल पड़े हैं। हरियाणा के ये चार श्रवण कुमार हरिद्वार के नीलकंठ से पंचकुला स्थित मानसा देवी तक अपने माता-पिता को कंधों पर उठाकर चलना शुरू किया।

पढ़ें-रायपुर में किकी चैलेंज में शामिल होने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस, सोशल मीडिया में दी समझाइश

हरिद्वार में चारों बेटों ने अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराया। आपको बता दें चारों सगे भाइयों के माता-पिता दिव्यांग नहीं हैं वे चल-फिर सकते हैं।

चारों बेटों ने समाज को एक संदेश दिया है कि वो अपने माता-पिता का आदर करें। क्योंकि बुढ़ापा में वो आपके ही सहारे रहते हैं। गांव फुलवरी के रहने वाले इन श्रवण कुमार के मुताबिक उन्होंने ये इसलिए किया कि हमें देखकर लोगों अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव जाग सके।

पढ़ें- डिप्टी कमिश्नर पर महिला कर्मी ने लगाया रेप और MMS बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उसका बेटा श्रवण कुमार की तरह हो। बेटा ही बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा होता है।  आज जहां मामूली विवाद और संपत्ति के लालच में आकर बेटा अपने मां-बाप के ही जान का दुश्मन मन बच जाता है। ऐसे में कलयुग के इन चारों बेटों की तुलना श्रवण कुमार से करना बिल्कुल गलत नहीं होगा।  

 

 

वेब डेस्क, IBC24