BMC की कार्रवाई पर कंगना का पलटवार, कहा- ‘याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम’

BMC की कार्रवाई पर कंगना का पलटवार, कहा- 'याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुंबई। कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद गहराता चल जा रहा है। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कंगना ने वर्तमान मुंबई की तुलना PoK से की थी, जिसके बाद से शिवसेना और कंगना में वार-पलटवारी है।. कंगना के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के अवैध निर्माण को तोड़ रही है।

ये भी पढ़ें-पाक में संगमरमर की खदान ढही, 19 की मौत

वहीं बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं, इस बीच कंगना ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ऑफिस में पूजा की फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मणिकर्णिका
फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत
नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा
राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर
बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम <a
href="https://t.co/KvY9T0Nkvi">pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi</a></p>&mdash;
Kangana Ranaut (@KanganaTeam) <a
href="https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376?ref_src=twsrc%5Etfw">September
9, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 48,000 के पार

कंगना ने बीएमसी को बाबर और अपने ऑफिस को राम मंदिर बताया है। इससे पहले कंगना ने बीएमसी अधिकारियों को महाराष्ट्र सरकार के गुंडे बताया था। कंगना के आज दोपहर 2.30 बजे के करीब मुंबई पहुंचने के आसार हैं।