कन्नूर केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या
कन्नूर केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या
कन्नूर (केरल), दो दिसंबर (भाषा) केरल के कन्नूर केंद्रीय कारागार में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर धारदार वस्तु से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। कारागृह अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कारागृह अधीक्षक के. वेणु ने बताया कि कैदी जिलसन (44) पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था और उसे सात महीने पहले वायनाड से कन्नूर के केंद्रीय कारागार में भेजा गया था।
अधीक्षक ने बताया कि जिलसन ने इस कारागृह में आने से पहले भी आत्महत्या के प्रयास किये थे, जिसके बाद यहां आने पर उसे काउंसलिंग दी गई थी और उसने भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया था।
उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत अच्छा चित्रकार था और हम जल्द ही उसकी कुछ पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने की योजना बना रहे थे। वह खुद भी इसके लिए बहुत उत्सुक था। यह जानकर हमें सदमा लगा है।’
अधीक्षक ने बताया कि जिलसन को 20 अन्य कैदियों के साथ एक ब्लॉक में रखा गया था और उनमें से कुछ ने उसे आत्महत्या का प्रयास करते हुए देखा तथा तुरंत कारागृह अधिकारियों को सूचित किया।
वेणु ने कहा, ‘यह घटना सुबह करीब 5.25 बजे हुई और हमने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।’
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



