कानपुर युवा दंपति ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

कानपुर युवा दंपति ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

कानपुर युवा दंपति ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की
Modified Date: January 20, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: January 20, 2025 4:57 pm IST

कानपुर (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) कानपुर के पनकी क्षेत्र के पतरासा में एक युवा दंपति ने सोमवार को कथित तौर पर अपने किराए के घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पनकी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिखर ने बताया कि चालक का कार्य करने वाले अलकेश सचान (25) और सलोनी सचान (24) ने महज तीन साल पहले शादी की थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस को अभी तक युगल की आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है क्योंकि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।

 ⁠

पनकी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मानवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह दंपति द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी।

एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची, जहां पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि अलकेश और सलोनी ने अपने कमरे को अंदर से बंद करने के बाद आधी रात के करीब सल्फास खा लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे का दरवाजा तोड़कर दंपति को बाहर निकाला गया और उन्हें लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मामले की पुलिस जांच जारी है। पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के सही कारण का पता लगाया जा सके।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में