कर्नाटक विस चुनाव: निर्वाचन अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की जांच की

कर्नाटक विस चुनाव: निर्वाचन अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की जांच की

कर्नाटक विस चुनाव: निर्वाचन अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की जांच की
Modified Date: April 22, 2023 / 06:53 pm IST
Published Date: April 22, 2023 6:53 pm IST

मंगलुरु, 22 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को उस निजी हेलीकॉप्टर की जांच की, जिसमें कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार का परिवार बेंगलुरु से दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गया था।

शिवकुमार की पत्नी उषा, उनका बेटा, बेटी और दामाद धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर में पूजा करने के लिए तीर्थ यात्रा पर गये थे।

हेलीकॉप्टर के धर्मस्थल पर उतरते ही निर्वाचन अधिकारी उसकी जांच के लिए पहुंचे। पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग को बताया जा चुका है कि यह चुनाव ड्यूटी पर जाने वाला वाहन नहीं है और हेलीकॉप्टर की जांच की जरूरत जानना चाही।

 ⁠

वायरल हुए एक वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘हमने (निर्वाचन आयोग) पहले ही पत्र दे दिया है।’’

पायलट ने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमें हेलीकॉप्टर की जांच करनी है।’’ पायलट ने कहा, ‘‘मैं यही कह रहा हूं। यह कोई चुनावी हेलीकॉप्टर नहीं है। हमने पहले ही पत्र दे दिया है कि यह एक निजी विमान है। हालांकि, आप जांच कर सकते हैं।’’

कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है, जहां 10 मई को मतदान होना है।

गौरतलब है कि निर्वाचन अधिकारियों ने 31 मार्च को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को उस समय रोका था, जब वह चिकबल्लापुरा जिले के एक मंदिर जा रहे थे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, जब से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, कर्नाटक में 253 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, सोना, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में