Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, बहुमत को लेकर पूर्व सीएम ने कही ये बात

Karnataka Ex CM Yeddyurappa gave statement on BJP majority: बहुमत को लेकर पूर्व सीएम ने कही ये बात:Karnataka Ex CM Yeddyurappa

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, बहुमत को लेकर पूर्व सीएम ने कही ये बात

Karnataka Ex CM Yeddyurappa gave statement on BJP majority

Modified Date: March 30, 2023 / 12:39 pm IST
Published Date: March 30, 2023 12:39 pm IST

Karnataka Ex CM Yeddyurappa gave statement on BJP majority : बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 13 मई 2023 को जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

read more : प्रदेश में 1 अप्रैल से लागू होंगी बिजली की नई दरें, सुरक्षा निधि की राशि में भी होगी बढ़ोतरी 

 

 ⁠

Karnataka Ex CM Yeddyurappa gave statement on BJP majority : कर्नाटक में अभी BJP की ही सरकार है। पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी 80 साल के बीएस येदियुरप्पा को सौंपी है, क्योंकि ऐसा करना BJP की मजबूरी है। येदियुरप्पा की लिंगायतों में मजबूत पकड़ है और लिंगायत सरकार बनाने में अहम रोल अदा करते हैं। BJP सरकार ने चुनाव के चंद दिनों पहले मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए मुस्लिमों को मिलने वाला 4% रिजर्वेशन भी खत्म कर दिया। इसे लिंगायतों और वोक्कालिगा के बीच बांट दिया गया है। पार्टी का टारगेट 150 सीटें जीतने का है।

read more : ये हैं साउथ की धमाकेदार डरावनी फिल्में, देखकर कांप जाएगी रूह 

 

Karnataka Ex CM Yeddyurappa gave statement on BJP majority : इस साल का चुनाव येदियुरप्पा के लिए फाइनल टेस्ट की तरह है। वे पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले चुके हैं और अब बेटों के लिए जगह बना रहे हैं। येदियुरप्पा अगर इस टेस्ट में पास हुए तो उनके बेटों का रास्ता आसान हो जाएगा। इसी बीच येदियुरप्पा का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं। भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। हम देखेंगे कि न केवल इस बार बल्कि अगली बार भी हमें बहुमत मिलेगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years