स्टूडेंट्स ध्यान दें.. जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

स्टूडेंट्स ध्यान दें.. जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बेंगलुरू, चार जून (भाषा) कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि एसएसएलसी या 10वीं की परीक्षाएं जुलाई के तीसरे सप्ताह में होंगी जबकि कोविड-19 के मद्देनजर ‘प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम’ (पीयूएस) की द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।

Read More News: जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी.. HC के अवैध घोषित करने के बाद 300 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सरकार पर लगाया आरोप

कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम इस साल पीयूएस की परीक्षाएं आयोजित नहीं कर रहे। अंक जिला स्तर पर पहली ‘प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा’ में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।’’

Read More News:  आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान वाहन से 176.4 लीटर अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि दूसरे वर्ष के ‘प्री-यूनिवर्सिटी’ कॉलेज छात्रों को अगले स्तर पर प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो छात्र अंकों से खुश ना हों वे बाद में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।

Read More News:  राहत भरी खबर: प्रदेश के सभी जिले अब ग्रीन जोन में, राजधानी में आज से खुलेंगे 73 सुपर मार्केट

उन्होंने बताया कि सरकार ने ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ (एसएसएलसी) परीक्षा या 10वीं कक्षा की परीक्षा करने का फैसला किया है। कुमार ने बताया कि यह परीक्षाएं जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी, जिसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए एक बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र और भाषाओं के लिए एक और प्रश्न पत्र होगा।

Read More News:  मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या हुई 1 हजार, एयरलिफ्ट कर आज इंदौर लाएंगे 12 हजार इंजेक्शन

मंत्री ने कहा, ‘‘ बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र 40 अंक के होंगे, इनके सवाल सीधे एवं स्पष्ट होंगे और कोई भी घुमावदार सवाल नहीं होगा।’’ कोविड-19 से प्रभावित छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं होंगी ।

Read More News:  आज से खुलेंगी विदेशी शराब की फुटकर और प्रीमियम दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, जानें समय