कर्नाटक:विपक्ष ने विधान परिषद के सत्र में मंत्रियों के शामिल न होने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की
कर्नाटक:विपक्ष ने विधान परिषद के सत्र में मंत्रियों के शामिल न होने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की
बेलगावी (कर्नाटक), 17 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को ‘‘गैर जिम्मेदार’’ करार देते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को सत्तारूढ़ दल के सदस्यों पर आरोप लगाया कि वे यहां विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल नहीं होकर सदन का बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सत्ता पक्ष की सीट खाली थीं और मंत्री सतीश जारकीहोली सरकार के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
इससे विपक्षी सदस्य नाराज हो गए, जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर सदन और राज्य की जनता विशेषकर उत्तरी कर्नाटक के लोगों का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया क्योंकि बेलगावी में शीतकालीन सत्र के दौरान इस क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा ग्रामीण रोजगार कानून ‘मनरेगा’ को बदलने के कदम और नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कथित ‘‘नफरत की राजनीति’’ के विरोध में बुधवार सुबह यहां विधान सौध परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया थां
विपक्ष के नेता चालवाड़ी नारायणस्वामी ने सरकार की नैतिकता पर सवाल उठाए।
जद(एस) विधान परिषद सदस्य सरवण ने कहा, ‘‘सरकार की गैरजिम्मेदारी देखिए, मंत्री और सदन के नेता समेत सत्ताधारी दल के सदस्य उपस्थित नहीं हैं। अगर उनका यही रवैया है, तो क्या वे उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के साथ न्याय करेंगे?’’
सरकार का बचाव करते हुए मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ‘‘हमने विरोध प्रदर्शन किया… प्रधानमंत्री खुद संसद नहीं जाते बल्कि संसद सत्र के दौरान विदेश चले जाते हैं।’’
इस पर भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया, जिससे सदन में हंगामा मच गया। उपाध्यक्ष एम. के. प्रणेश ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।
भाषा
गोला संतोष
संतोष

Facebook



