PM Kisan Yojana 22nd Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! PM किसान की 22वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, खाते में पैसा आने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana 22nd Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! PM किसान की 22वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, खाते में पैसा आने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana 22nd Installment:  किसानों के लिए खुशखबरी! PM किसान की 22वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, खाते में पैसा आने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana 22nd Installment/Image Source: IBC24

Modified Date: December 17, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: December 17, 2025 4:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार तेज
  • फरवरी में आ सकती है रकम
  • 22वीं किस्त से पहले पूरे करें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी आर्थिक राहत बनकर उभरी है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक देश के करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

फरवरी में आ सकती है 22वीं किस्त (PM Kisan 22nd Installment Date)

PM Kisan Yojana 22nd Installment: सरकार ने नवंबर महीने में 21वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी। इसके बाद से ही किसान भाई 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी महीने में अगली किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

22वीं किस्त से पहले पूरे करें ये जरूरी काम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

PM Kisan Yojana 22nd Installment: अगर पिछली किस्तों के पैटर्न पर नजर डालें, तो अधिकतर बार पीएम किसान की किस्तें फरवरी, जून और अक्टूबर के आसपास जारी की जाती रही हैं। इसी आधार पर माना जा रहा है कि इस बार भी सरकार फरवरी में किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर सकती है। सरकार और कृषि विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें। जिन किसानों के ये काम अधूरे रहेंगे, उनकी 22वीं किस्त रोक दी जा सकती है। ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा होना चाहिए, आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी, बैंक खाते में डीबीटी (DBT) सक्रिय हो, भूमि रिकॉर्ड सही और अपडेट हों इनमें से किसी भी प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर किस्त अटक सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।