शादी के लिए धर्मांतरण करने पर रोक लगाने संबंधी कानून लाएगा कर्नाटक : पर्यटन मंत्री

शादी के लिए धर्मांतरण करने पर रोक लगाने संबंधी कानून लाएगा कर्नाटक : पर्यटन मंत्री

शादी के लिए धर्मांतरण करने पर रोक लगाने संबंधी कानून लाएगा कर्नाटक : पर्यटन मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 3, 2020 11:11 am IST

बेंगलुरु, तीन नवंबर (भाषा) कर्नाटक के पर्यटन मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंगलवार को कहा कि राज्य शादी के नाम पर धर्मांतरण करने पर रोक लगाने के लिए कानून लाएगा।

उन्होंने कहा कि जब ‘जिहादी’ राज्य में महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं तो सरकार चुप नहीं बैठेगी।

उनका बयान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस फैसले के कुछ दिन बाद आया है कि शादी के लिए धर्मांतरण करना अवैध है।

 ⁠

इससे पूर्व, भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानूनी प्रावधान लाने की अपनी मंशा की घोषणा कर चुके हैं।

रवि ने ट्वीट किया, ‘‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की तर्ज पर कर्नाटक शादी के नाम पर धर्मांतरण करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करेगा। जब जिहादी हमारी बहनों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे।’’

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के कृत्य में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 31 अक्टूबर को अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ शादी के लिए धर्म बदलना वैध नहीं है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में